भीलवाड़ा । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या मे नवनिर्मित श्री राम मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने के क्रम मे श्री कामधेनु बालाजी ट्रस्ट के तत्वावधान मे सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड स्थित श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर में धर्म ध्वजा फहराई गई |
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्यो के साथ ही स्थानीय निवासियों द्वारा मंदिर पुजारी जगन्नाथ शर्मा के सानिध्य मे सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ किया गया, तत्पश्चात हनुमत सेवक प्रताप सिंह द्वारा हनुमान जी चित्रित धर्म ध्वजा के तिलक एवं विधिवत पूजा अर्चना कर आरती की गई |
उक्त अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के उद्घोष के साथ मंदिर शिखर पर मंत्रोचार के साथ ध्वजा फहराई गई|
धर्म ध्वजा फहराने के इस आयोजन में बड़ी संख्या मे उपस्थित श्रद्धालुओं व भक्त जिनमे विश्व हिंदू परिषद के सत्यनारायण शर्मा, नरेश कुमार ओझा, रेखा सोनी, बाबू सिंह चौहान, गोपाल शर्मा, पारस शर्मा, अशोक शर्मा, सहित अनेक सदस्यो ने ध्वज आरती में भाग लेकर क्षेत्र में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ओझा द्वारा किया गया तथा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।


