भीलवाडा । श्री हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा को श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट (विहिप) भीलवाडा द्वारा कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री कामधेनु बालाजी मंदिर (वि हि प महानगर) सचिव अशोक सोनी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री ओम प्रकाश जी बूलिया एवं श्री राधेश्याम जी सोमानी (ट्रस्ट अध्यक्ष) एवम समाज के सम्मानीय लोगो की गौरवमयी उपस्थिति मे 501 दीप प्रज्वलित कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । ट्रस्ट के पदाधिकारी बाबू सिंह चौहान के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात: काल मन्दिर की भव्य सजावट की गई एवम बालाजी महाराज का चोला श्रृंगार कर दोपहर सवा बारह बजे पंडित सुरेश पाराशर द्वारा हनुमान अष्टक के साथ ही महाआरती की गई तत्पश्चात अशोक कुमार गर्ग एवं धीरज जी सेन द्वारा रोठ का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के इस आयोजन मे उमा व्यास , रेखा सोनी , विजय ओझा, शिवम वैष्णव, अभिवर्धन सिंह , अमित काबरा, मन्जू सोनी, रानू सेन, महेश पटेल , सत्य नारायण सोडानी, सहित वि हि प तथा बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओ तथा स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया ।