Homeराज्यउत्तर प्रदेशश्रद्धा और भक्ति में डूबे श्रद्धालु, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ...

श्रद्धा और भक्ति में डूबे श्रद्धालु, श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का हुआ भव्य समापन

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव व अनिल गुरु जी हुए कथा समारोह में शामिल

सैफई (इटावा)। स्मार्ट हलचल|ग्राम नगला बने में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन सोमवार को धार्मिक श्रद्धा और वैदिक विधि-विधान के साथ हुआ। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव /विधायक शिवपाल सिंह यादव, व राष्ट्रीय जय मां काली सेना के अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज मौजूद रहे।
समापन के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से हवन-यज्ञ में आहुति अर्पित कर पूर्णाहुति दी और परिवार, समाज व राष्ट्र की मंगलकामना की। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

वृंदावन से पधारे कोकिल पुष्प जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का प्रवाह प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन प्रातः और सायं श्रीहरिकथा के विभिन्न प्रसंगों—जैसे प्रह्लाद चरित्र, ध्रुव कथा, श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन, सुदामा चरित्र, उद्धव-संदेश और परीक्षित मोक्ष—का भावपूर्ण और जीवंत वर्णन किया गया।
पूरे आयोजन में राष्ट्रीय कथा वाचक कोकिल पुष्प जी महाराज की ओजस्वी वाणी, मधुर शैली और सरल व्याख्या ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कथा के दौरान कई बार श्रद्धालुओं की आंखें भावुक हो उठीं, तो कई अवसरों पर वातावरण ‘हरि बोल’ और ‘राधे-राधे’ के जयकारों से गुंजायमान हो गया। कथा के बीच-बीच में संगीतमय भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और वृंदावन की झांकियों ने श्रद्धालुओं को गहरे आध्यात्मिक भाव में डुबो दिया। हालांकि, समापन अवसर पर रासलीला की पृथक प्रस्तुति नहीं की गई, परंतु भक्तों की सहभागिता और भावनात्मक जुड़ाव ने आयोजन को पूर्णता प्रदान की।
इस संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान का संयोजन श्री 1008 बाल योगी महंत विनोद दास महाराज के मार्गदर्शन में किया गया। उनके संरक्षण और देखरेख में आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
ग्राम नगला बने में आयोजित यह सात दिवसीय आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES