Homeराजस्थानजयपुरश्रीमद् भागवत कथा को लेकर भूमिपूजन व ध्वजारोहण

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भूमिपूजन व ध्वजारोहण

हरसौर
स्मार्ट हलचल/स्थानीय अजमेर रोड़ स्थित तेजास्थली के पीछे मैदान में 51 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन को लेकर शनिवार को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमि पूजन व ध्वजारोहन कार्यक्रम पं. सुरेश शर्मा, तीर्थराज पाराशर द्वारा विधिपूर्वक किया गया। भूमि पूजन अनुष्ठान नागफनी अजमेर गौशाला के महंत सरयूदास महाराज के सान्निध्य में संपन्न कराया गया। महंत रामप्रकाश दास ने बताया कि भागवत कथा से पूर्व समस्त देवी देवताओं को निमंत्रण हेतु भूमि पूजन कर सभी देवताओं का आहवान किया जाता है और वीर बजरंगबली का ध्वज इसका प्रतीक है। जब वीर बजरंगबली का लाल ध्वज लहराता है तो क्षेत्र में संदेश सभी को मिल जाता है कि यहां धार्मिक अनुष्ठान का कार्य होने वाला है।
यहाँ चैत्र माह में भागवत कथा का आयोजन होने वाला है, जिसमें मुख्य प्रवक्ता ग्वालियर के सतीश शास्त्री होंगे । इस मौके पर समिति अध्यक्ष मोतीराम गौरा, शिवप्रकाश ओझा, छोटूराम चोयल, भाऊराम बिंदा, विजय चौधरी, रमेश आचार्य, अशोक सैनी, भगवान सिंह, ओमप्रकाश सैनी आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES