आसींद । नेशनल हाईवे 148 डी पर स्थित सर्व समाज की आस्था का केंद्र चमत्कारी तीर्थ स्थान महाकाल धुना आश्रम बामणी पर श्री पंचमुखी हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है | श्री श्री 108 महंत श्री हठ योगी सांवरनाथ महाराज महाकाल धुणा बामणी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 फरवरी को 10 विधि स्नान, हवन, भव्य कलश यात्रा देव पूजन, भव्य रात्रि जागरण तथा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा | साथ ही शिव झांकी हनुमंत झांकी एवं मूर्ति का आसींद नगर में भ्रमण करवाया जाएगा वही 10 फरवरी को प्रातः 7:15 से देव पूजन एवं हवन कार्यक्रम तथा मूर्ति स्थापना एवं हवन की पूर्णाहुति की जाएगी | इस कार्यक्रम में दूर दराज के श्रद्धालु एवं संत जन सम्मिलित होंगे| 9 फरवरी से 10 फरवरी तक श्री महाकाल धुणा आश्रम पर अखंड प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा|वही सप्तम दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का भी अनुष्ठान जारी है|श्री श्री 108 महेंद्र सावर नाथ महाराज ने आसपास के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में महाकाल धुणा आश्रम पर आने की अपील की है विशाल कलश यात्रा एवं झांकी आसींद कस्बे के बड़े मंदिर से शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ होगी जो महाकाल आश्रम पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा |और 10 फरवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा||


