भीलवाड़ा । श्री राम गौ सेवा समिति के जसराज ने बताया कि सर्दी के मौसम में वर्तमान में लगातार एक्सीडेंट और छोटे छोटे बछड़ों के रात भर सर्दी के कारण अकड़ने से मौत हो जाती है उन्हें इलाज नहीं मिल पाता है अत्यधिक मात्रा में दुर्घटना ग्रस्त कैस आने पर दवाइयों की कमी के चलते पंचमुखी उपचार केंद्र तेली खेड़ा और कोटेश्वर महादेव उपचार केंद्र गुड्डा (मांडल) में समिति ओर भामाशाहो द्वारा दवाइयां भेंट की गई । इस मौके पर राम, लखन,राजेश, जसराज ,अजय, दिलखुश ,ॐ प्रकाश ,हरीश आदि गौसेवक मौजूद रहे ।


