Homeभीलवाड़ाश्रीराम के जयकारों से गूंजी वस्त्रनगरी निकाली शोभायात्रा, संतो व शहीद परिवारों...

श्रीराम के जयकारों से गूंजी वस्त्रनगरी निकाली शोभायात्रा, संतो व शहीद परिवारों ने किया अयोध्या प्रस्थान

भीलवाड़ा । 22 जनवरी को अयोधया में होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु  गुरुवार को अयोध्या प्रस्थान करने के लिए कई संतो की हरि शेवा धाम से शोभायात्रा निकाली गयी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम दरबार की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने कहा कि शोभायात्रा में भीलवाड़ा नगर के व जिले के प्रमुख 16 संत व 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में गुरुवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान हुए, अयोध्या प्रस्थान से पूर्व हरि शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर से शोभायात्रा निकाली, यह शोभायात्रा बजरंगी चौराया, भोपाल क्लब, भीमगंज थाना, सर्राफा बाजार, बड़ा मंदिर, धान मंडी होते हुए शहीद चौक पहुंची। नगर में शोभायात्रा का कई सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनो के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर संत समाज का स्वागत किया। 12 मार्च वर्ष 1991 में राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान हुए दो राम भक्त रतनलाल सेन व सुरेश जैन के परिवार जनों को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के मार्गदर्शन में माला पहनाकर सम्मान किया, तत्पश्चात महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सहित प्रमुख संत व शिष्य अयोध्या की ओर प्रस्थान हुए, सभी संतो व शिष्यों का विश्व हिंदू परिषद द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति से भीमगंज थाने से लेकर सांगानेरी गेट तक क्षेत्र को अवध नगर सर्राफा बाजार के नामकरण की घोषणा की। विधायक अशोक कोठारी ने महामंडलेश्वर की घोषणा की सहमति जताई। इस शोभायात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत संतदास जी, महंत बाबू गिरी जी, संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंद राम, बह्मचारी इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर, विधायक अशोक कोठारी, सचिव हेमंत वच्छानी, पल्लवी वच्छानी, पंडित सत्यनारायण शर्मा, पंडित मनमोहन शर्मा, महाराज नवीन शर्मा, विभाग संघ चालक चांदमल सोमानी, रविन्द्र जाजू, अशोक मूंदड़ा, पंकज आडवाणी, विजय ओझा, ओम बुलिया, विनीत द्विवेदी, सुशील सुवालका, भारत गैंगट, श्याम ओझा, बाबूलाल सेन, लक्ष्मीनारायण डाड, हँसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल, भारतीय सिंधु सभा के समस्त पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES