भीलवाड़ा । छोटी पुलिया व्यापार संगठन द्वारा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ क़ो धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लेने के साथ ही आयोजन की रूपरेखा तय की गई | संगठन के सदस्य मनीष चेचानी ने बताया कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर देश भर मे 11 जनवरी क़ो भव्य आयोजन किये जाएंगे इसी क्रम मे संगठन के सभी सदस्यो द्वारा आर के कॉलोनी,छोटी पुलिया स्थित महर्षि दधीचि सर्कल पर भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष 1101 दीप प्रज्वलन के साथ ही भजन, सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ, श्री राम स्तुति एवं आरती करने के पश्चात् प्रसाद वितरण किया जाएगा |
संगठन के एक अन्य सदस्य ललित जेठानी के अनुसार इस अवसर पर चौराहे तथा सभी दुकानों की भगवा पताकाओ से सजावट की जायेगी जिसमे सभी दूकानदारो के साथ ही स्थानीय निवासियो की सहभागिता बढ़ाने के प्रयास भी संगठन सदस्यो द्वारा किये जा रहे हैं | संगठन द्वारा इस आयोजन की रूपरेखा निर्धारण मे स्थानीय पार्षद ओम साईराम, संगठन के सदस्य मनीष शर्मा, अनिल शर्मा, सत्यनारायण सुथार, लक्ष्मी लाल मुंदडा, कमल माली , रणजीत सिंघवी, शुभम टेलर, अमित काबरा, दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश व्यास, घनश्याम दास, मनीष तम्बोली सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं |