Shriramlala Pratistha Mahotsav
पार्षद आशा शर्मा के नेतृत्व में होगा आयोजन, भोलेनाथ बालाजी मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/शहर के वार्ड नंबर 41 शास्त्री नगर में अयोध्या में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर कलश शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पार्षद आशा शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन होगा। इसमें रविवार शाम को भजन संध्या और सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा भोलेनाथ बालाजी मंदिर से निकलेगी। वार्ड में लोगों को आमंत्रण देने के लिए महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश शर्मा, राजेश कुदाल, नरेंद्र पाराशर, सुमित शर्मा, राजेंद्र पारीक, बालकृष्ण, शिवराज जाट, लीला पाराशर, जोशना, सरोज शर्मा, सरोज पारीक, मीना पाराशर, कला कुदाल, रजनी, अनु मीणा, डोली सोनी, चंचल शर्मा, संतोष मीणा, भगवती पाराशर, सीता बैरवा, रानू जोशी, चंदा शर्मा, सुशील शर्मा, ममता टहल्याणी, पूनम पराशर, सीमा पाराशर, कोमल, पिंकी मीणा आदि मौजूद थे।