विराटनगर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम बागावास अहिरान में कुम्हार समाज की आराध्य देवी श्री यादे माता जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम को किया गया। बता दे पूरे देश भर में श्री श्रीयादे परिवार द्वारा श्री श्रीयादे माता की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम माँ श्रीयादे के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इस दौरान अनेक समाजबंधुओं ने विचार प्रकट किये।जितेंद्र कुम्हार ने श्रीयादे माता की जीवनी का परिचय देते हुये लोगो को संबोधित करते हुये अवगत करवाया की श्रीयादे माता जयंती समारोह का कार्यक्रम प्रत्येक कुम्हार बंधुओं को अपने अपने घर मे विशेष पूजा का आयोजन करना चाहिए एवं मिठाई का भोग लगाकर श्रीयादे माता की जयंती धूमधाम से मनानी चाहिए।वही उपस्थित पूर्व वार्ड पंच पाचुराम कुम्हार,पूरणमल कुम्हार,सुगनचंद कुम्हार ने समाज को राजनीतिक क्षेत्र व शिक्षा में आगे बढ़ाने की बात कही।पधारे हुए समाज बंधुओं ने भी सामाजिक विषय पर चर्चाएं की और समाज में फैल रही अनेक व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की चर्चा की।इस दौरान कार्यक्रम में मदन प्रजापत,मामराज कुम्हार,महेंद्र कुम्हार,महेश कुम्हार,विक्रम प्रजापत,मनोज कुम्हार,विनोद कुम्हार, कमल कुम्हार,भवानी शंकर कुम्हार,मनीष कुम्हार,राहुल प्रजापत,निखिल प्रजापत सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।