Homeराजस्थानकोटा-बूंदीतालाब स्थित श्रीयादें माता मंदिर पर मनाया माता का जन्मोत्सव

तालाब स्थित श्रीयादें माता मंदिर पर मनाया माता का जन्मोत्सव

तालाब स्थित श्रीयादें माता मंदिर पर मनाया माता का जन्मोत्सव

अविनाश मीणा

दूनी/घाड़/स्मार्ट हलचल/प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव माघ सुदी दुज 11 फरवरी 2024 को श्री श्री यादे विकास समिति घाड़ के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें खेडेश्वर महादेव घाड से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य बाजार होते हुए घाड़ तालाब की पाल पर स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर तक पहुंची,मंदिर प्रांगण में सभी समाज के भामाशाहों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित था इस भामाशाह सम्मान समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री पप्पू लाल प्रजापति पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार व मदन लाल प्रजापत प्रदेश प्रवक्ता भाजपा,रमेश प्रजापत पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कुम्हार संघ गिर्राज प्रजापत एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट,दुर्गा लाल प्रजापत जिला अध्यक्ष अजमेर समाज। साथ ही प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों को भी सादर आमंत्रित किया गया जिसमें श्री विजय बैसला ,रमेश चंद्र भारद्वाज पूर्व प्रधान देवली और अन्य सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रोडू लाल प्रजापत दूनी व मोतीलाल प्रजापत बरडा ढाणी समिति अध्यक्ष के द्वारा की गई।इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री गिरिराज प्रजापत कोटडा द्वारा किया गया और समिति के सभी सदस्यों मिश्रीलाल डाटुंडा,प्रकाश चंद बरडा ढाणी,महावीर प्रसाद प्रजापत दूनी, नोरतमल प्रजापत बरडा ढाणी, रमेश प्रजापत घाड अध्ययाप, मूलचंद प्रजापत घाड अध्यापक,रंगलाल प्रजापत घाड,रामकिशन प्रजापत कोटडा, रामसहाय प्रजापत मुगलाना,बनवारी प्रजापत खरोई,नानू लाल प्रजापत कोटडा,देवलाल प्रजापत खरोई, हेमराज प्रजापत खरोई,रामकिशन प्रजापत डाटुन्दा,नंदलाल प्रजापत धुवां खुर्द, सुखलाल प्रजापत कोटडा,शिवजी लाल प्रजापत धुवां खुर्द,पप्पूलाल प्रजापत तलवास,कालूराम जी प्रजापत,मोनू प्रजापत, अन्य सभी समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज के लोगों ने यह संकल्प लिया कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहेंगे तथा समाज के संगठन व शिक्षा, समाज सुधार,कुरितियो को छोड़ने पर जोर दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES