मुकेश खटीक
मंगरोप।समोड़ी के निकट तीन बाइक सवार फैक्ट्री मजदूरों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर नें टक्कर मार दी जिसमें एक मजदूर कि मौत हों गई वही दो अन्य घायलों का शहर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।सड़क हादसे में युवक कि मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों नें मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।मंगरोप पुलिस ने बताया की रविवार सुबह फैक्ट्री से घर जा रहे बाइक सवार तीन जनों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर नें टक्कर मार दी।तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर नें जितेंद्र सिंह(45)पुत्र नारायण सिंह कानावत मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दो घायलों सत्यनारायण(42)पिता भंवर कुमावत,किशन(35)पुत्र भेरूलाल जाट दोनों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।पुलिस के अनुसार नारायण सांवरिया टेक्स फेब फैक्ट्री में मजदूरी करता था।वह सुबह फैक्ट्री गया था जहां किन्ही कारणों के चलते फैक्ट्री मैनेजर नें गेट पास देकर उसे बाहर निकाल दिया था।बाइक पर घर जाते समय समोड़ी चौराहे पर ट्रेलर नें टक्कर मार दी।लोगों नें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के आश्रितो को मुआवजा राशि दिलाने कि मांग को लेकर परिजन,मजदूर एवं ग्रामीण सुबह 11 बजे फैक्ट्री के बाहर जमा होकर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लग गए।सुचना मिलने पर हमीरगढ़ नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर,मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना,पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सहित दो थानों का जाप्ता मौके पर तैनात रहा।विधायक प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधियों नें फैक्ट्री प्रबंधन के बीच कई बार लम्बी वार्ता हुई फिर भी सहमती नहीं बन पाई थी।विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह पुरावत,करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार आदि के अथक प्रयास एवं 7 घण्टे के प्रदर्शन के बाद फैक्ट्री प्रबंधन नें मृतक के परिजनों को 9 लाख मुआवजा राशि देने कि बात कहीं हैं।मुआवजा राशि देने कि सहमति के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया।इस दौरान भोली पंचायत प्रभारी अर्जुन सिंह,देवी लाल गुजर,छोटू गुजर,बंटी गुर्जर आदि सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।