बिजोलिया (दीपक शर्मा)
बनी के बालाजी विक्रमपुरा बिजोलिया ऊपरमाल पत्थर मजदूर संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक की गई जिसमें उपरमाल क्षेत्र के खनन व स्टॉक पर कार्य करने वाले 20 गाँवो के श्रमिक शामिल हुए । बैठक में श्रमिकों द्वारा बताया गया कि पिछले 1 वर्ष से बिजौलिया ब्लॉक के खनन क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिको के साथ गाँव-गाँव जाकर बैठके की गई,जिसमे श्रमिको की तरफ से मांग आई कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिको का किसी प्रकार से कोई संगठन नही बना है, इस पर सभी श्रमिको ने मिलकर संगठन निर्माण पर सहमति जताई गई । और आज उपरमाल पत्थर मजदूर संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक के दौरान कार्यकारिणी गठित की गई ।
जिसमें महेंद्र कुमार यादव को अध्यक्ष , रामपाल प्रजापत को उपाध्यक्ष, गंगाराम बलाई को सचिव और अतर सिंह जाटव को कोषाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया से मनोनित किया गया । साथ ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उपरमाल पत्थर मजदूर संगठन की आगामी रणनीति व कार्ययोजना तैयार की गई ।।