Homeभीलवाड़ाबजरी खनन को लेकर विवाद, ग्रामीण व रॉयल्टी ठेकेदार के बीच रॉयल्टी...

बजरी खनन को लेकर विवाद, ग्रामीण व रॉयल्टी ठेकेदार के बीच रॉयल्टी नहीं देने को लेकर हुआ हंगामा

भीलवाडा । भीलवाड़ा से गुजर रही खारी नदी में बजरी खनन को लेकर विवाद हो गया है। इस बार विरोध स्थानीय ग्रामीण व रॉयल्टी ठेकेदार के बीच रॉयल्टी नहीं देने को लेकर हुआ है। विवाद के चलते धनोप गांव के पास खारी नदी में काफी संख्या में लोग ट्रैक्टरों के साथ पहुंच गए और रॉयल्टी कर्मचारियों से उलझना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद रॉयल्टी ठेकेदार के प्रतिनिधि भी खारी नदी में पहुंचे है । जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से धनोप गांव से गुजर रही खारी नदी में बजरी खनन के लिए रॉयल्टी लगा दी गई है। इसी के तहत ठेकेदार के कर्मचारियों ने नदी के बाहर रॉयल्टी वसूलने के लिए चौकी बनाकर ट्रैक्टरों को रोकना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह धनोप गांव में काफी ट्रैक्टरों को नदी के बाहर रॉयल्टी के लिए रोका गया। इसके बाद ट्रैक्टर संचालकों व ग्रामीणों ने कर्मचारियों का विरोध करना शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे से उलझने लग गए। ग्रामीणों का आरोप है कि रॉयल्टी कर्मचारी एक ट्रैक्टर के 2 हजार की रसीद काट रहे है। लेकिन राशि का जिक्र रसीद में नहीं कर रहे है। इसके साथ ही धनाेप गांव में लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों से रॉयल्टी नहीं लेने व नदी में खनन कार्य जेसीबी से नहीं करने की मांग की है। इस पर ठेकेदार प्रतिनिधि ने मांग ठेकेदार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है पिछले पांच घंटे के खारी नदी में ग्रामीणों का हंगामा चल रहा है। लेकिन अभी तक वहां कोई भी संबंधित अधिकारी व पुलिस नहीं पहुंची है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -