भीलवाड़ा । आश्विन शुक्ल अष्टमी शुक्रवार को अष्टमी और नवमी का पर्व मनाया जाएगा । ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि श्रीधर पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि शुक्रवार को 12:00 बजे तक रहेगी एवं नवमी तिथि शनिवार को प्रातः 11:00 बजे तक रहेगी परंतु अष्टमी युक्त नवमी को शुक्रवार को अष्टमी एवं नवमी का पर्व मनाया जाएगा पंडित शर्मा ने बताया कि अष्टमी पूजन का शुभ मुहूर्त सूर्योदय से प्रातः 11:00 बजे तक चंचल लाभ अमृत शुभ मेला में पूजन और नवमी का पूजन भी इसी दिन दोपहर 12 बजे से 12.47 बजे तक अभिजीत वेला करना अति उत्तम रहेगा अष्टमी का व नवमी का पूजन शुक्रवार को होने से अति उत्तम सयोंग बन रहा है कन्या पूजन व कन्या भोजन भी इसी दिन रहेगा ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अष्टमी नवमी को बाल कन्याओं के चरण धोकर कन्याओं को भोजन करवा कर अपनी समर्थ के अनुसार दक्षिणा , फल भेट कर कन्याओं के चरण छुने से मातेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है कन्याओं में देवी का वास माना गया है ।