पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में पटरी पार पांसल चौराहे से पुलिस लाइन क्षेत्र में शनिवार शाम एक श्वान का आतंक देखने को मिला,श्वान ने करीब एक घंटे के भीतर एक के बाद एक करीब दो दर्जन से अधिक जनों पर हमला कर काट लिया।एकाएक श्वान के आतंक से क्षेत्र में कोहराम मच गया । वही श्वान के आतंक से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित पुलिस लाइन निवासी बालक की मां ने बताया कि हमारे क्षेत्र में एक कुत्ते ने आतंक मचा रखा है ,उस कुत्ते ने करीब एक घंटे में हमारे ओर आस पास के मोहल्ले में करीब 20 से 25 जनों पर हमला कर दिया।जिनमें बच्चे भी शामिल है।हमारी प्रशासन से यही मांग है कि जल्दी ही उस श्वान को पकड़ा जाए,हम लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।वही जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार शनिवार को करीब एक से डेढ़ घंटे में 40 जनो से अधिक श्वान द्वारा काटने से पीड़ित इलाज कराने आए ।
भीलवाड़ा में पटरी पार श्वान का आतंक,करीब 1 घंटे में 30 से अधिक जनों को काटा,मचा कोहराम
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में पटरी पार पांसल चौराहे से पुलिस लाइन क्षेत्र में शनिवार शाम एक श्वान का आतंक देखने को मिला,श्वान ने करीब एक घंटे के भीतर एक के बाद एक करीब दो दर्जन से अधिक जनों पर हमला कर काट लिया।एकाएक श्वान के आतंक से क्षेत्र में कोहराम मच गया । वही श्वान के आतंक से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित पुलिस लाइन निवासी बालक की मां ने बताया कि हमारे क्षेत्र में एक कुत्ते ने आतंक मचा रखा है ,उस कुत्ते ने करीब एक घंटे में हमारे ओर आस पास के मोहल्ले में करीब 20 से 25 जनों पर हमला कर दिया।जिनमें बच्चे भी शामिल है।हमारी प्रशासन से यही मांग है कि जल्दी ही उस श्वान को पकड़ा जाए,हम लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।वही जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार शनिवार को करीब एक से डेढ़ घंटे में 40 जनो से अधिक श्वान द्वारा काटने से पीड़ित इलाज कराने आए । वही नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि श्वान के काटने की सूचना मिली है निगम द्वारा पागल श्वान को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई है जल्द ही श्वान को पकड़ लिया जाएगा वहीं आमजन से अपील की है कि ऐसी कोई घटना होती है तो तुरंत नगर निगम के कंट्रोल रूम पर सूचना देवे ।