(पंकज पोरवाल)
श्याम प्रेमियों ने हर्षाेल्लास से मनाया बाबा का जन्मोत्सव, भजनों की गूंज, भजन संध्या में झुमे भक्त
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल| श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम में शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को बाबा श्याम का भव्य जन्मोत्सव एकादशी बड़े ही हर्षाेल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और पूरा धाम “हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा” के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया था। बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, और छप्पन भोग भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। दोपहर में विशेष भोग लगाकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लिया। शाम को आयोजित संक्षिप्त भजन संध्या में भजन गायकों की मधुर स्वर लहरियों पर भक्त झूम उठे और वातावरण भक्ति रस से सरोबार हो गया। आयोजन का संचालन अध्यक्ष सुरेश पोद्दार के निर्देशन में हुआ तथा मीडिया प्रभारी श्री पंकज अग्रवाल ने जानकारी प्रदान की। आयोजन में, अभिषेक, विवेक, सुशील, टोनी, बिजेंद्र, सुरेंद्र, विपिन, पुनीत, कन्हैया, चिराग, दीपक, अक्षत, मोहित एवं श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) काशीपुरी धाम के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। इससे पुर्व श्री श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में शुक्रवार रात आयोजित भव्य भजन संध्या में “जन्मोत्सव मेरे श्याम का” की धुन पर श्याम प्रेमी देर रात तक झूमते रहे। यह आयोजन बाबा श्याम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बड़े ही भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। जय श्री श्याम के जयकारों से पूरा धाम भक्तिरस में डूब गया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायिका कोमल शर्मा (जयपुर) ने की, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ में “आज जन्मदिन श्याम का आया रे” और “लेके पलक पिया श्याम तेरे चरणों में रख दूं” जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिनसे पूरा पंडाल भक्ति से भर गया। इसके बाद भजन गायक श्रेष्ठ दीक्षित (कानपुर) ने “श्याम तेरा दीवाना हूँ मैं” और “मेरा बाबा श्याम सबसे न्यारा” जैसे जोश भरे भजनों से समा बांध दिया। दोनों कलाकारों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु नाचते और झूमते नजर आए। भजन भजन संध्या की शुरुआत प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समिति के ट्रस्टी द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर शुरुआत की गई एवं आयोजन में अभिषेक विवेक सुशील टोनी बिजेंदर सुरेंद्र विपिन पुनीत कन्हैया चिराग दीपक अक्षत मोहित एवं श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) काशीपुरी धाम के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। अंत में बाबा श्याम की आरती और प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ।


