Homeराजस्थानभरतपुर करौलीनानी बाई रो मायरो कलश यात्रा का मंच द्वारा पुष्पवर्षा कर किया...

नानी बाई रो मायरो कलश यात्रा का मंच द्वारा पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी।श्री श्याम परिवार सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा अयोजित गौ सेवार्थ एवं जल सेवार्थ नानीबाई रो मायरो की कलश यात्रा का डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के संगठन के राष्ट्रीय सचिव राहुल गोयल एवं मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य चौपड़ बाजार में गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान श्याम प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के संगठन सचिव राहुल गोयल, प्रदीप सोनी गोपाल सोनी गणेश सोनी दीपक सोनी विवेक खंडेलवाल, अंकुर मित्तल, व दिनेश मालधनी, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अंशुल खंडेलवाल, दीपक मित्तल, मनीष मित्तल, नरेश दीक्षित, जीतू दीक्षित, राजेन्द्र, अकुंश मित्तल दिनेश मावा वाले उपस्थित रहें। श्री श्याम परिवार सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा अयोजित गौ सेवार्थ एवं जल सेवार्थ नानीबाई रो मायरो आचार्य गोविंद भैया महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से नानीबाई रो मायरो 13 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक तक पुरानी अनाज मंडी, गंगापुर सिटी में भक्त प्रेमियों को सुनने का अवसर प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -