बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित चौखी बावड़ी पर स्थित श्री श्याम बिहारी भगवान को रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा दाल ढोकले का भोग लगाया गया।
पंडित मुरलीधर पाराशर ने बताया कि पोष माह के अवसर भक्तजनों द्वारा प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। राधे रानी के भजनों की धुन पर झूम उठे भगत एवं दोपहर 12:15 महा आरती के पश्चात दाल – ढोकले का भोग लगाने के पश्चात एवं भक्तों में दाल ढोकले के प्रसाद का वितरण किया गया।


