भीलवाड़ा ।श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में एकादशी के उपलक्ष पर गायत्री नगर में श्याम मित्र मंडल की रामकन्या देवी के घर पर लड्डू गोपाल के साथ होली खेली और लड्डू गोपाल , भगवान कृष्ण , खाटू श्याम के भजन गाए और महिलाओ ने भजनो पर झूम झूम नृत्य किया और लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाकर गुलाल लगाया । इस दौरान श्याम मित्र मंडल की सभी महिलाएं मंजू शर्मा, शारदा, सायरी , अलका , दीपा , पूजा , गीता , चंदा , अन्नू , चंद्रकला, सुमित्रा आदि मौजूद थी ।