मंगरोप। बड़लियास रोड स्थित श्याम बिहार कॉलोनी में नालियों के अभाव से लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी कच्ची सड़क पर बहने से रास्ता पूरी तरह कीचड़ और बदबू से भर चुका है। फिसलन के कारण अब तक कई बच्चे और महिलाएं गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों पुरानी है। पंचायत प्रशासन को कई बार शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनी बनने के बाद न तो पक्की सड़क बनाई गई और न ही नालियां। कॉलोनाइज़र प्लॉट बेचकर गायब हो गया, जबकि नियमों के अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उसकी जिम्मेदारी थी।
करीब 12 परिवार यहां बस चुके हैं, लेकिन कॉलोनी को आबादी में शामिल करने की प्रक्रिया 15 साल से अटकी हुई है। इस कारण गंदे पानी की निकासी को लेकर आए दिन आपसी विवाद भी बढ़ रहे हैं।
कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नालियों का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वे मेगा हाईवे पर धरना देकर विरोध करेंगे। लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है, ताकि गंदे पानी की समस्या से राहत मिल सके।


