उद्योग, वाणिज्य एवं खेल मंत्री केके विश्नोई रहे जिले के दौरे पर
हरसौर|स्मार्ट हलचल|सोमवार को प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं खेल मंत्री केके विश्नोई नागौर जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहे। वें पुष्कर से नागौर एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। इस दौरान वो कुछ समय के लिए यहां रुके थे। ग्राम डोडियाना में किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रकाश भाकर एवं भकरी सरपंच अख्तर हुसैन की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री विश्नोई ने कहा कि विपक्ष जिस मुद्दे की चर्चा कर रही हैं, यह विषय ही उनका नहीं है। भाजपा सरकार में आने से पहले डेढ़ साल पहले इस मुद्दे को लेकर पूरे राजस्थान में जनता के बीच गई। “नहीं सहेगा राजस्थान अभियान” के तहत पेपरलीक भ्रष्टाचार, गैंगवॉर, अवैध खनन के मुद्दे को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता आमजन तक घर घर लेकर पहुंचे थे। सरकार बनते ही भजनलाल सरकार ने इन मुद्दों पर फोकस किया। अब कोई युवा यह नहीं कह सकता हैं कि कही पेपरलीक हुआ है। युवाओं, किसानों में सरकार के प्रति अलग ही विश्वास जगा है। उसी का नतीजा है कि 7 उपचुनाव में से 5 भाजपा ने जीते। विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश की जनता इनका राज देख चुकी हैं। कांग्रेस सरकार ने 2018 से लेकर 2023 तक भर्तियों में घोटाला कर युवाओं के सपने चूर चूर कर दिए। आज का युवा एआई तकनीक वाला युवा है, जो इनके झांसे में नहीं आने वाला हैं। विपक्ष की बौखलाहट पर भाजपा को सफाई देने की जरूरत नहीं है। एसआई भर्ती का मामला न्यायालय में लंबित है इसलिए इस पर टिप्पणी करना अनुचित है। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपे। इस दौरान सरपंच अख्तर हुसैन भकरी, श्रीपालसिंह खानपुर, हनीफ मोहम्मद झालरा, मंडल अध्यक्ष अमित आसोपा, भींयाराम लोमरोड़, शंकर विश्नोई, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह गुढ़ा, हेमेंद्रसिंह शेखावत, हनुमान प्रसाद झालरा, ओमप्रकाश बिशु, रामकिशोर चोयल, देवाराम पूनिया, अविनाश भाकर, हेमाराम चौहान, धीरज चौहान, बबलू सैनी, विजय माली, हरिराम माली, टिकसा, शुभम भाकर, गुमानराम काला, संजय रुथाला, सुमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।