Homeभीलवाड़ासिडियास में हुइ एक अनूठी शादी, सात फेरे के बजाय दूल्हे व...

सिडियास में हुइ एक अनूठी शादी, सात फेरे के बजाय दूल्हे व दुल्हन ने 7 संकल्प लिए

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)

भीलवाड़ा जिले की माण्डल तहसील के सिड़ियास गाँव के अम्बेडकर भवन पर सोमवार को एक अनूठी शादी हुई , जो सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने जा रही है.

शादी में दूल्हा और दुल्हन अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के बजाय सात कदम साथ चलकर सात संकल्प लिया .जिसमें प्रेम, करुणा, स्नेह और उदारता तथा न्याय व समानता पर आधारित देश, दुनिया और नया समाज रचने के संकल्प लिए ।
इतना ही नहीं बल्कि समस्त चराचर के जीव जंतुओं, पशु पक्षियों, नदी पर्वतों, पर्यावरण को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया।

पाणिग्रहण संस्कार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर और डॉक्टर शारदा कबीर की शादी के अनुरूप हुवा , जिसे भंते डॉक्टर सिद्धार्थ वर्धन ने सम्पन्न करवाया, वहीं बाक़ी तमाम गतिविधियाँ सुप्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दहेज रहित,प्रदूषण रहित और परंपरारहित होगी पूरी प्रक्रिया में आए हुवे मेहमानों ने दूल्हा दुल्हन को उपहार में किताबें और पौधे दिए .न प्री वेडिंग शूट, न हल्दी की रस्म,न डीजे,न बिंदौली,न तोरण.न कोई अन्य प्रदर्शन हुवा.

इस शादी में शामिल होने देश विदेश से मेहमान आयें .प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता,लेखक, कवि,रंगकर्मी,कलाकार , चित्रकार व गायक करेंगे शिरकत.
शादी का कार्ड भी अलग तरीक़े से बनाया गया है,जिसमें सिर्फ़ दूल्हा दुल्हन का स्कैच उकेरा गया है और अमीर खुसरो की प्रेम पर चार पंक्तियाँ लिखी गई है और कार्यक्रम स्थल की जानकारी दी गई है. कार्ड स्याही स्टूडियो मुंबई ने डिज़ायन किया है.

उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक भंवर मेघवंशी की बेटी ममता की शादी है,दुल्हन व दूल्हा दोनों वकील है,उन्होंने परम्परागत शादी करने के बजाय अपने प्रोफ़ेशन के अनुरूप विशेष विवाह अधिनियम में शादी का पंजीकरण करने हेतु दोनों जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के समक्ष उपस्थित हुए और आवेदन किया.समारोह के दौरान भारतीय संविधान की मूल प्रति की अनुकृति भी रखी गई , जिसको साक्षी मानकर सारा कार्यक्रम अयोजित हुवा ।
लंदन, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अररिया बिहार, देवरिया यूपी, नोएडा, जयपुर, कोटा, बूंदी, जोधपुर,उदयपुर, पाली, जालोर , मंदसौर, इंदौर, सिरोही, नागोर, सहारनपुर,गांधीधाम, अहमदाबाद , पटना सहित सैंकड़ों स्थानों से लोग पहुँचें.

सोमवार को सुबह 11 बजे बारात आई , बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। दिन में सिर्फ़ साढ़े तीन घंटे का आयोजन रखा गया है, इसके लिए कोई लग्न महुर्त और कुंडली मिलान नहीं किया गया है.इस शादी को लेकर सोशल मीडिया और इलाक़े में उत्सुकता और कौतुहल का माहौल बना हुआ है.
इस शादी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व आईजी सत्यवीर सिंह, पीयूसीएल राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव , सैलानी सरकार करेड़ा के सलीम बाबा सहित कहानी अन्य धर्म के लोग उपस्थित रहे ।
दूल्हे एवं दुल्हन ने पीपल का वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं संविधान की मूल प्रति एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानते हुए विवाह संपन्न हुआ ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES