Homeराजस्थानजयपुरनिवाई उपखंड क्षेत्र के गांव सीदडा़- देवरी में मिला रहस्यमय सोने जैसी...

निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव सीदडा़- देवरी में मिला रहस्यमय सोने जैसी धातु से भरा हुआ टेग प्रशासन ने किया जब्त, सोना या कुछ और साजिश? जांच का विषय

भरत देवड़वाल

मोजूद कर्मचारियों की जिम्मेदारी या लापरवाही हो रहें हैं कहीं सवाल खड़े?

जयपुर/निवाई/।स्मार्ट हलचल| टोंक जिले की उपखंड निवाई क्षेत्र की ग्रामपंचायत गांव सीदडा़- देवरी में मिला रहस्यमय घड़ा मिलना और उसमें सोने जैसी धातु या फिर कुछ और साजिश? ज़ब्त किए भरा हुआ घड़े/टेग बना हुआ है चर्चा का विषय क्या बन सकता है मोजूद कर्मचारियों की मुसीबत? प्रदेश में बना हुआ है रहस्यमय घटनाक्रम चर्चा का विषय , मौके पर जब्त करने वाले प्रशासन के कर्मचारियों ने मीडिया से बनाईं दूरी?
प्रशासन के मोखे पर मौजूद कर्मचारियों की जिम्मेदारी लापरवाही या मिलीभगत हो रहें है कहीं सवाल खड़े?

बीते शनिवार को ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन व कुछ राजस्व कर्मचारियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाकर खुदाई करवाने पर एक बड़ा मटका जेसा किसी पीले रंग सोने जैसी धातु से भरा हुआ टेग पुलिस प्रशासन व राजस्व कर्मचारियों द्वारा मोखे से ज़ब्त कर लें जाना संपूर्ण घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है,

घड़े/टेंग फिलहाल प्रशासन ने रखा निवाई सरकारी ट्रेज़री में

पुलिस प्रशासन व राजस्व कर्मचारियों को खुदाई में
मिले रहस्यमय पीला रंग सोने जैसी धातु से भरे हुए घड़े/टेग पुलिस प्रशासन ने जब्त कर निवाई उपखंड सरकारी कार्यालय ट्रेज़री में रखवा दिया गया है, वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने बाकी आगे की जांच-पड़ताल कार्यवाही के लिए पुरातत्व विभाग को रविवार को सुचना दें दीं गई है, जिस पर आगे की कार्यवाही होना बाकी है।

ना नाप-तोल ना ही मौके पर पुष्टि की गई आखिर क्या था घड़े में ऐसा जिसको पुलिस प्रशासन ने छुपाया?

वही ग्रामीणों ने कहा की जब्त किए गए घड़े का वजन तीन सौ से चार सौ किलो बताया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल है क्या था ऐसा टेंग/घड़े में जिसकी पुष्टि मौके पर नहीं कर सकें?
क्या खदान स्थल पर जिला कलेक्टर की मौजूदगी में पुरातत्विक विभाग की टीम और सुनार को बुलवाकर मीडिया के सामने खुलासा करते हुए राजकोष में जमा करवाने की कार्यवाही क्यों नहीं की गई अगर वाकई सोना था घड़े में तो? आखिर क्या था घड़े में ऐसा साज़िश ?

लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन तत्काल प्रभाव से ऐसी कार्यवाही कर लेता तो रहस्य से पर्दा हटता और आमजन में विश्वास बढ़ता। पर मौजूद प्रशासन-कर्मचारियों ने बना दिया बड़ा रहस्यमय घटनाक्रम। ना ज़ब्त किए गए टेंग घड़े पात्र के वज़न की नहीं हुई नाप-तोल ना ही मौके पर पुष्टि की गई आखिर क्या था घड़े में ऐसा जिसको पुलिस प्रशासन ने छुपाया?

चर्चा बनी हुई हैं की सोने जैसी धातु थी तो जिला कलेक्टर की मौजूदगी में उच्च आला अधिकारियों की मौजूदगी में जप्त टेंग घड़े का तत्काल वजन क्यों नहीं किया गया? क्या प्रशासन-कर्मचारियों ने दबाया खुदाई में मिले खजाने से भरें हुए टेंग घटनाक्रम पर पर्दा?

वहीं सोशल मीडिया पर अलग-अलग विडियो वायरल हो रहें हैं, स्थानीय ग्रामीणों चश्मदीदों की मानें तो घड़े में सोना होना बताया जा रहा है, आरोप भी लगाया गया है की कुछ पुलिसकर्मियों व राजस्व कर्मचारियों ने मिलीभगत बंदरबांट कर दबाया खुदाई में मिले खजाने से भरें हुए टेंग घटनाक्रम पर पर्दा। ना तत्काल
मौके पर वजन तोलने की मशीन बुलाई गई ? आखिर क्या है माजरा धातु या सोना या फिर कुछ और?

प्राप्त जानकारी अनुसार संपूर्ण घटनाक्रम की मिस्ट्री है अभी तक बरकरार,

इस घटनाक्रम पर प्रशासन के मोखे पर मौजूद कर्मचारियों की जिम्मेदारी लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES