Homeराज्यउत्तर प्रदेशपहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में कानपुर का सिख समाज ,कैंडल...

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में कानपुर का सिख समाज ,कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सिख समाज में भी जबरदस्त उबाल है। उसने इसके लिए कैंडल मार्च निकाल कर कानपुर के शुभम द्विवेदी तथा 25 अन्य मृतकों के लिए भी शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ आतंकवादियों द्वारा मारे गए हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने एवं इस कायरतापूर्ण कृत्य के विरोध में दुर्गा पार्क समिति, वार्ड 48, गोविंद नगर के दुर्गा पार्क परिसर में आयोजित इस सभा को संबोधित करते हुए सरदार महेंद्र वीर सिंह कैप्टन सर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान और उसके आका आतंकियों को नेस्तनाबूद करके ही दम लेंगे जिसके लिए पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।
दुर्गा पार्क समिति के मंत्री सोमिल अवस्थी द्वारा चर्चित शिक्षा विद शिक्षक सरदार महेंद्र वीर सिंह कैप्टन सर की अगुवाई में तथा जसवीर सिंह ,राजेश भल्ला, शम्मी भल्ला, कैप्टन सर अश्विनी पूरी ,विनोद छाबड़ा और सुरेंद्र पुरी आदि की मौजूदगी में हुई इस श्रद्धांजलि सभा में अन्य वक्ताओं ने भी पाकिस्तान द्वारा संरक्षित आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें मिट्टी में मिला देने के रूप में नेस्तनाबूद किए जाने की भी जोरदार मांग भी भारत सरकार से की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES