बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बैरा ग्राम पंचायत में हर साल के बाकी साल भी दीपावली के अवसर पर बेरा सिखवाल डेयरी पिछले 6 साल से संचालित हैं हर साल 10 से 13 लाख तक का किसानों को रोजगार उपलब्ध करवा करवाया जा रहा है साथ ही दीपावली के अवसर पर दूध दाताऔ को दीपावली पर बोनस भी वितरण करते हैं जिससे दूध दाताऔ का उत्सव और भी बढ़ रहा है। पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोनस वितरण का कार्यक्रम आज शाम को 4:00 से रखा गया है ।


