अक्षय शर्मा
भीलवाड़ा। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सी.पी गोस्वामी का सिखवाल एकता मंच संस्थान के सदस्यों ने माला पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नानूराम शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहते हुए डॉ गोस्वामी की सेवाएं बहुत ही सराहनीय रही , जिले में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, राष्ट्रीय टीकाकरण, पोलियों उन्मूलन अभियान में इनकी महती भूमिका सर्व विदित रही है और अब पदोन्नत होकर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में इन्होंने पदभार ग्रहण किया है, जिलेभर की जनता व चिकित्सा कार्मिक गोस्वामी की सादगी और सहजता और सक्षम कार्य कुशलता की कायल है। स्वागत करने में संस्थान के सत्यदेव व्यास, सत्यनारायण शर्मा, अनिल उपाध्याय व चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।