सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 5 अक्टूबर रविवार से संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक व वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय 14 वर्ष व 19 वर्ष छात्रा वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के द्वारा किया जाएगा, प्रातः 10:15 बजे शिक्षा मंत्री दिलावर प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद होंगे ।


