पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । घर से सिलाई सीखने जाने का बोलकर निकली एक युवती अचानक लापता हो गई और 6 दिन बाद इसकी बॉडी मांडलगढ़ में एक मकान में मिली। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने ओर एक युवक पर उनकी बेटी का किडनेप,रेप ओर मर्डर के आरोप लगाए ।फिलहाल परिजन दोषी पुलिसकर्मियों ओर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं। मामला मंगरोप थाना क्षेत्र का है यहां रहने वाली एक युवती 18 जुलाई को अपने घर से सिलाई सीखने के लिए बोलकर निकली थी लेकिन वो वापस नहीं लौटी। सभी जगह ढूंढने पर भी जब इसका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने 19 जुलाई को मंगरोप थाने में रिपोर्ट दी लेकिन पुलिसकर्मियों ने परिजनों को दो दिन अधिकारियों के नहीं होने का हवाला देकर टरका दिया । इस पर पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्हें कार्रवाई करने की बात बोलकर उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी केरल में है, गाड़ी लेकर आओ केरल जाकर बेटी को तलाश कर लाते हैं । वो वहां मिल भी सकती है और नहीं भी मिल सकती है। कल गुरुवार शाम करीब 7 बजे पुलिस ने बताया कि बेटी मांडलगढ़ है, उसे मांडलगढ़ से लेकर आना है ।परिजन जब पुलिस के साथ मांडलगढ़ पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी की हालात सीरियस है उसे प्वाइजनिंग हुई है। हालत बिगड़ने पर इसे लेकर भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। इस युवती की बॉडी पर कई जगह चोट के निशान है, मृतका के भाई ने पास के गांव में रहने वाले एक युवक पर उसकी बहन का किडनैप, रेप ओर जहर देकर मारने का आरोप लगाए ,परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों ओर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजन शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ही मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी इकट्ठे हो गए और वही धरने पर बैठ गए।।परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती है जब तक हम शो नहीं उठाएंगे और नहीं चौक पोस्टमार्टम करवाएंगे। हंगामें और प्रदर्शन की सूचना पर मंगरोप ओर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर परिजनों से समझाइश का प्रयास किया जा रहे है । खबर लिखे जाने तक भी परिजनों का प्रदर्शन जारी है।