Homeसीकरपर्यावरण दिवस पर सिलिकोसिस पाटन में जांच शिविर का आयोजन

पर्यावरण दिवस पर सिलिकोसिस पाटन में जांच शिविर का आयोजन

पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल/कस्बे में स्थित राजकीय रेफरल चिकित्सालय में पर्यावरण दिवस पर खान निदेशालय अजमेर एवं नीमकाथाना मीनिंग एंड प्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के तत्वाधान में सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ उन सभी लोगों के स्पूटम, सीबीसी एवं एक्सरे जांच की गई। शिविर में खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर के महानिदेशक डॉक्टर सत्यनारायण एनेमूला उपस्थित रहे। डॉ एनेमुला ने बताया कि नीमकाथाना जिले में हर महीने सिलिकोसिस जांच शिविर लगाए जाएंगे जिससे ऐसी व्यावसायिक बीमारी से ग्रस्त मरीजों की पहचान हो सके जिससे उनका समय पर इलाज शुरू किया जा सके। डॉक्टर एनेमुला ने यह भी बताया कि इन दिनों भयंकर तापमान चल रहा है, ऐसे में खनन एवं केसर प्लांट मालिकों को चाहिए कि मजदूरों के लिए छायां, पानी की व्यवस्था के साथ-साथ घंटा- दो घंटे का रेस्ट भी दिया जाए जिससे मजदूरों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ना पड़े। शिविर में सहायक खानी अभियंता अशोक वर्मा नीमकाथाना नाम का थाना मीनिंग एंड प्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल महासचिव शंकर लाल सैनी सीएमएचओ डॉक्टर विजय गहलोत बीसीएमए डॉक्टर गजानंद सैनी सीएससी प्रभारी डॉक्टर अमित यादव डॉक्टर विजय सहायक पर्यावरण अभियंता अविनाश ढाका राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीकर सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
खान निदेशक ने मरीजों की देखी जांच —खान निदेशालय अजमेर के निदेशक डॉ सत्यनारायण एनेमुला ने शिविर में आए मरीजों की जांच एक्स-रे रूम एवं लेबोरेटरी रूम में जाकर देखी। उन्होंने मरीजों की सीबीसी, एक्स-रे एवं स्पूटम की जांच देख कर लैब टेक्नीशियन को कहा कि,अगर जांच के दौरान किसी मरीज में लक्षण दिखाई दे तो उन्हें एक बार जिला स्तर पर भी दिखाया जाए जिससे रोगी को समय पर दवा मिल सके।
हरे वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया—राजकीय रेफरल चिकित्सालय परिसर में सीएमएचओ डॉक्टर विजय गहलोत, बीसीएमओ डॉ गजानंद सैनी, खान सुरक्षा निदेशक डॉ सत्यनारायण एनेमुला, माइनिंग एंड क्रैशर वेलफेयर समिति के अध्यक्ष सुंदरमल सैनी, उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल, महासचिव शंकर लाल सैनी, चिकित्सालय प्रभारी डॉ अमित यादव द्वारा पांच हरे वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES