सिलिकोसिस जागरूकता शिविर संपन्न
लाखेरी – स्मार्ट हलचल/खान व भूविज्ञान विभाग, कोटा (राजस्थान सरकार) के तत्वाधान में लाखेरी सीमेंट वर्क्स, ए.सी.सी. दिशा-सेंटर (सीएसआर) में सिलिकोसिस जागरूरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि यशवंत दामोर, S.M.E, D.M.G. एवं आर. एन. मंगल M.E, D.M.G. रहे। इस दौरान संयन्त्र के श्रमिक तथा पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि स्वागत गान से की गई। इसके बाद माइंस हेड अजय कुमार श्रीवास्तव ने अतिथिगण व अन्य सभी का स्वागत किया तथा उपस्थित सभी श्रमिको को सिलिकोसिस बीमारी के बारे में जानकारी तथा खान में वायु प्रदूषण की रोकथाम / बचाव हेतु किये जा रहे उपायों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि यशवंत दामोर, S.M.E, D.M.G. कोटा ने सिलिकोसिस के उतपत्तिजनक कारणों, शरीर पर प्रभावों व बचाव के बारें में विस्तार से समझाया वही अतिथि आर.एन.मंगल ने सिलिकोसिस से बचाव के बारें में बताते हुए, प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जनसरोकार संबंधी विभिन्न प्रकार की आर्थिक व स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बयाया। कार्यक्रम में डॉक्टर सोनिया जैन, स्वास्थ्य प्रबन्धक ने संयंत्र द्वारा उठाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।इसके आलावा सतीश कुमार,वरिष्ठ सुरक्षा प्रबंधक व संजय चौधरी,CSR प्रमुख ने इस संदर्भ में लाखेरी सीमेंट वर्क्स में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी दी एवं संयंत्र व खान के आसपास के गांवों में किये जा रहे सी. एस. आर. कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान 104 PPE kit ( सुरक्षा जूते,हेलमेट ,दस्ताने, नोज मास्क ) आदि का वितरण कामगारों के मध्य किया।श्री मनीष कुमार गुप्ता (वरिष्ठ प्रबंधक खान) ने आभार प्रदर्शन किया।अंत में कार्यक्रम का समापन सामूहिक वृक्षारोपण द्वारा किया गया।जिसमे मुख्य अतिथियोंं के अलावा अन्य सहभागियों ने भी हिस्सा लिया।सभी ने इस अभिनव कार्यक्रम की उपादेयता की चर्चा व प्रशंसा की।