Homeराजस्थानजयपुरहर माह लगेंगे सिलिकोसिस के कैम्प प्रत्येक मजदूर का बनेगा हैल्थ कार्ड

हर माह लगेंगे सिलिकोसिस के कैम्प प्रत्येक मजदूर का बनेगा हैल्थ कार्ड

पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर शरद मेहरा ने चिकित्सा विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारियों के साथ सिलिकोसिस पर विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए कि खनन विभाग क्रेशर एवं खानों में काम करने वाले मजदुरों की लिस्ट बनाकर हर माह क्रेशर,खान के आस-पास सीएचसी, पीएचसी या नजदीक सब सेन्टर पर मजदुरों की सिलिकोसिस की स्क्रीनिंग करवायें तथा सभी मजदुरो के हेल्थ कार्ड बनवा कर उनका नियमित चेकअप करवाये एवं मानिटरिंग का कार्य भी करे। चिकित्सा विभाग जिला स्तर पर रजिस्टर संधारित करे तथा सिलिकोसिस की जाँच हेतु सभी सुविधाये उपलब्ध करवाये। जिला अस्पताल परिसर में पार्किगं में अधिक समय तक खडी गाडियों की सीसीटीवी से निगरानी कर उनपर चालान की कारवाई करें। मेहरा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में पीने की पानी की टंकी यो पर जमी काई को साफ करवाने उनकी सफाई करवाने एवं उन पर पेंट करवाने के निर्देश दिए साथ ही स्कूल के आस-पास की नालियों को साफ रखने एवं स्कूलों में सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। अजीतगढ में नगरपालिका, अस्पताल और बस स्टैंड के आस-पास अवैध अतिक्रमण को नहीं हटवाने पर कलक्टर मेहरा ने सख्त निर्देश दिए कि अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाए एवं श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही पुनः की जावे। कलक्टर ने बांधों का ड्रोन से सर्वें करवा के उनमें पानी नहीं आने के कारणों पता लगाकर उनका समाधान करने एवं खान एवं क्रेशर से जो कचरा निकलता है। उसका खनन विभाग के कर्मचारियों को उचित जगह पर निस्तारण करने के निर्देश दिऐ।
मिटिगं में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, जिला परिषद् एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, सीएमएचओ,विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, बिजली विभाग के एक्सईएन रामसिंह यादव, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेन्द्र सैनी, जलदाय के एक्सईएन दलीप कुमार तारंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES