करेड़ा। राजेश कोठारी
पर्यावरण एवं जन चेतना मंच सिलौटी मंदारिया फेडरेशन की मीटिंग जगदीश मन्दिर करेड़ा पर रखी गई । जिसमें भभाना, चांदरास, किड़िमाल, मोटा का खेड़ा, हाथीभाटा, चाड़ों का वाडिया, अलगवास, भगवानपुरा, काशीराम जी खेड़ी, चौहानों की कमेरी, उमरी, मेंफलियास का खेड़ा, धापड़ा से फेडरेशन पदाधिकारी एवं समिति पदाधिकारी शामिल हुएं । मीटिंग की अध्यक्षता भेरूलाल धाबाई ने की एवं लादूसिंह और गोपाल शर्मा ने बताया कि मंच की शुरुआत 20 साल पहले टोकरा गांव से हुई थी वह मंच द्वारा पर्यावरण पर काम किया जाता है फ़ाकोलिया ओर बागजना में माइनिंग लीज कैंसिल करने में फेडरेशन का सहयोग रहा है सर्वप्रथम शामलात चेतना गीत गया गया, परिचय सत्र के बाद पिछले बैठकों पर भी चर्चा हुई, आगामी योजना निर्माण किया गया एवं एफ ई एस से भंवर गुर्जर, एवं पायल ने बताया गया कि नरेगा में जागरूकता बढ़ाने की बात की गई वह 4 श्रेणियों के बारे में बताया गया है 1 प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्य, व्यक्तिगत कार्य, कन्वर्जेस के कार्य, सामुदायिक कार्य को संक्षिप्त में बताया गया है। ग्राम पंचायत विकास योजना प्रक्रिया एवं पंचायत स्तरीय सतत् विकास के लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताया इसके साथ ही विभिन्न गांवों से पधारे सभी महानुभाव एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का ग्रुप बनाया गया है वह उनके माध्यम से पर्यावरण, सामाजिक एवं आर्थिक चक्र से संबंधित समस्याएं क्या है और उनका क्या समाधान है उन पर चर्चा की गई है साथ ही पुरानी जो कमेटी टी जी सी से है उनके नवीनीकरण की बात की गई है वह समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के टी ओ आर पर चर्चा की गई है महीने में एक बार फेडरेशन की मीटिंग रखने की बात की गई है मांगी बाई द्वारा गांव को कैसे जागरूक किया है और चरागाह बचाने का जो प्रयास रहा है और चारागाह वह पर्यावरण बचने पर गांव में जानवरों की संख्या के बढ़त हुई है और गांव में डेयरी लगी है फेडरेशन सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।