Silver coins of Shri Agrasenji
मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी/कोटा।स्मार्ट हलचल /श्रद्धेय बाऊ साहब वैकुंठ वासी डॉ चिरंजीव लाल गुप्ता साहब की सद्प्रेरणा एवं सतत् मार्ग दर्शन से स्थाई सामाजिक प्रकल्पों में अनवरत क्रियाशील कोटा के वरिष्ठ समाजसेवी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लोकमणि गुप्ता-बंसल के नेतृत्व में में गत वर्षों से भारत सरकार द्वारा भारतीय संविधान के मूल मंत्र अहिंसा एवं समाजवाद के प्रणेता अग्रकुल संस्थापक महाराजा श्री अग्रसेन जी के चित्रांकित मौद्रिक सिक्के जारी करवाने हेतु अखिल भारतीय स्तर पर एक गतिशील अभियान संचालित किया जा रहा है।अभियान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गंगापुर सिटी मदन मोहन गर्ग ने बताया कि इस अभियान के प्रति अग्रपरिजनों को आकर्षित करने हेतु गत वर्ष सर्राफा बोर्ड कोटा के माध्यम से चांदी के शुद्ध सिक्के तैयार करवा कर दशहरे से दीपावली के मध्य लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए गए थे जिन्हें सम्पूर्ण समाज ने सहर्ष स्वीकार कर अपने अपने निज मंदिर में स्थापित किया।अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लोकमणि गुप्ता-बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अग्रपरिजनों की विशेष मांग पर इस वर्ष कोटा सर्राफा डाट इन के माध्यम से ‘सबका साथ सबका विकास’ के स्वप्न द्रष्टा महाराजा श्री अग्रसेन जी के दस ग्राम वजनी एवं 99.9 शुद्ध चांदी के सिक्के तैयार कर लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए गए हैं।विविध प्रकार के मौद्रिक सिक्कों, डाक टिकटों एवं मेच बाक्स लेबल के तत्कालीन संग्रहक वैकुंठ वासी श्रद्धेय बाऊ साहब श्री डॉ चिरंजीव लाल गुप्ता साहब के 101 वें जन्मोत्सव शरद पूर्णिमा विक्रम संवत 2070 को आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत रविवार दिनांक 29/10/23 को गणमान्य अग्रपरिजनों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ महाराजा श्री अग्रसेन जी के सिक्के लागत मूल्य पर बिक्री हेतु जारी किए गए। समस्त अग्रपरिजनों से निवेदन है कि महाराजा श्री अग्रसेन जी के रजत सिक्के को अपने निज मंदिर में स्थापित कर अनवरत आशीर्वाद प्राप्त करें।