कोटा : स्मार्ट हलचल|सीमल्या व्यापार महासंघ परिवार का प्रथम स्नेह मिलन समारोह शनिवार को श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया में आयोजित होगा। सीमल्या व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सिंटू धाकड़ ने बताया कि प्रथम स्नेह मिलन समारोह को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह है। गत दिनों आयोजित मीटिंग में मासिक अवकाश महिने के अंतिम शनिवार को तिर्थ स्थल भ्रमण को लेकर बात कही गयी थी। जिस पर सहमति बनने पर सभी व्यापारि सामुहिक रूप से शुक्रवार को बस से प्रस्थान करेंगे। जो शनिवार को श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा, एकलिंग जी, शनि महाराज, के दर्शन कर सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया चितौड़ पहुंचेंगे। जहां पर श्री सांवलिया सेठ जी के दर्शन करने के बाद स्नेह मिलन समारोह आयोजित होगा। जिसमें व्यापारी एकजुटता व संगठन को मजबूत करने व व्यापार उत्थान को लेकर चर्चा की जायेगी।


