कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने दिलखुशाल बाग पंहुचकर पेसवानी के निधन पर दी श्रृद्धांजलि
शाहपुरा , पेसवानी
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा बुधवार को दिलखुशाल बाग पंहुचे। यहां कलेक्टर बोहरा ने पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी के निधन पर उनके निवास पंहुचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। यहां पेसवानी के भ्राता वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी, सुरेश पेसवानी और उनके सुपुत्र पंकज व देवेंद्र पेसवानी सहित परिजनों के प्रति कलेक्टर ने गहरी संवेदना व्यक्त की। कलेक्टर बोहरा ने यहां पेसवानी के संपूर्ण जीवनकाल को समाजसेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही और कहा कि सिंधी समाज की हर क्षेत्र में शाहपुरा में प्रगति में पेसवानी का अभूतपूर्व योगदान रह। कलेक्टर के अलावा बुधवार को यहां भीलवाड़ा के पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, वालीबॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर, प्रेस क्लब भीलवाड़ा अध्यक्ष सुखपाल जाट, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जाट, मनोज शर्मा, प्रहलाद तेली, दीपेंद्र द्विवेदी, राजीव दाधीच, मुरली मनोहर सेन, सुरेंद्र सागर, कोटड़ी प्रेस क्लब अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, बबलू पोखरना, भवानी चौधरी, गुलाबपुरा रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका , रामकिशन वैष्णव सहित अन्य कई प्रबुद्धजनों ने भी पंहुचकर पेसवानी को श्रृद्धांजलि दी।