Homeभीलवाड़ासिंधी समाज के 51 श्रद्धालुओं का जत्था खाटू श्याम रिंगस की धार्मिक...

सिंधी समाज के 51 श्रद्धालुओं का जत्था खाटू श्याम रिंगस की धार्मिक यात्रा पर रवाना

भीलवाड़ा । शनिवार को सिंधी समाज भीलवाड़ा के 51 सदस्यों का श्रद्धालु दल खाटू श्याम रिंगस के लिए धार्मिक यात्रा पर रवाना हुआ। यह दल वहां विश्व कल्याण की कामना के साथ पहुंचेगा। यात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी कर रहे हैं।

सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि इस दल में 25 दंपतियों समेत कुल 51 सदस्य शामिल हैं। यात्रा के दौरान यह दल विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगा और भक्ति गीत गाते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ेगा। सिंधी समाज का यह दल झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तहत आयोजित इस यात्रा का हिस्सा है, जो हर वर्ष अर्द्ध चेटीचंद (असु चंद्र) और चेटीचंद जैसे मेलों एवं धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर भजन-कीर्तन कर अपने आध्यात्मिक अनुभव को बढ़ाते हैं।
संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने नवरात्रि के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घट स्थापना के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने सभी 61 दंपतियों का आभार जताया, जो इस विशेष अवसर पर घट स्थापना कर रहे हैं। यात्रा संयोजक कमल हेमनानी ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं का दल भगवान झूलेलाल की लाल टोपी और लाल दुपट्टा पहनकर नई शाम की सब्जी मंडी स्थित पूज्य झूलेलाल साहेब सनातन मंदिर से अपनी यात्रा शुरू कर चुका है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के लिए सुखद और अविस्मरणीय यात्रा की कामना की है। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपनी भक्ति और समर्पण के साथ खाटू श्याम के दरबार में हाजिरी देने के लिए उत्सुक हैं, जहां वे अपने परिवार, समाज और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES