भीलवाड़ा । रविवार को स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल मन्दिर में सिंधी समाज के सेवा प्रकल्प दादा हेमराज मल सेवा समिति और सकल सिंधी समाज ने समाज की अति विशिष्ट प्रतिभाओं । का सम्मान किया । समिति के अध्यक्ष गुलशन कुमार विधानी ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेश चन्द्र सभनानी थे जबकि विश्व बंधु सिंह राठौर, वीरू मल पुरसानी, परमानंद गुरनानी, अम्बा लाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी व भगत मंघा राम, उस्ताद हेमनदास भोजवानी सहित कई समाजजन विशिष्ट रूप से मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत ओम गुलबानी ने की समाज के अति विशिष्ट पत्रकार राजेश मेठानी, प्रसिद्ध गौ भक्त किशोर लखवानी, मिडीया प्रभारी मूलचंद बहरवानी, पंकज आडवाणी, पिंकू खोतानी, मनोहर लालवानी, दीपक खूबवानी, रवि गौरानी, स्वीटी लालवानी लता खुबवानी सुनीता खुबवानी आदि को समान स्वरूप उपरना सहित शॉल ओढ़ा कर व उनका माल्यारपन कर समाज के विकास में उनके योगदान की सराहना की गई. अतिथियों का स्वागत महेश खोतानी ने किया । कार्यक्रम का संचालन ओम गुलाबानी ने किया जबकि आभार हरीश सखरानी ने जताया । कार्यक्रम में युवा समाजसेवी दीपक राजवानी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान महेश खोतानी नई गुरनानी राजकुमार थारवानी रामचंद्र खोतानी, गोर्धन जेठानी, विनोद जुरानी, हरीश सखरानी, नानकराम जेठानी, राजेश मखीजा नाका रामसिंघानि अशोक केवलानी, चीजन फतनानी, व समिति के अन्य पदाधिकारियों सहित अनेक समाज जन मौजूद थे ।