बीगोद@स्मार्ट हलचल/स्थानीय सिंधी समाज ने बुधवार को चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया।चेटीचंड पर्व पर झूलेलाल मंदिर पर रात्रि जागरण, ध्वजारोहण एवं महाआरती की गई। दोपहर को बस स्टैंड पर प्रसादी का वितरण किया गया। सायं को भगवान झूलेलाल का नगर भ्रमण को निकले जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।













