Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढचेट्रीचण्ड महोत्सव-2023 एवं शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष, 23 मार्च को

चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023 एवं शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष, 23 मार्च को

चेट्रीचण्ड उत्सव समिति” की आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न, आयोजन को लेकर हुआ मंथन, होंगे विभिन्न कार्यक्रम, कार्य विभाजन कर सौपें दायित्व…

 बन्शीलाल धाकड़ 
स्मार्ट हलचल,नीमच। सिन्धी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल के अवतरण दिवस पर पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिन्धी दिवस के रूप में चेट्रीचण्ड महोत्सव-2023 एवं अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष को भव्यता के साथ बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाऐ जाने के लिए सर्वसम्मति द्वारा गठित “चेट्रीचण्ड उत्सव समिति” की आवश्यक बैठक पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष ‘मुखी’ मनोहर अर्जनानी की अध्यक्षता में समाज के अन्य सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर ‘आश्रम’ के गोविन्दराम आलमचन्द हाल में सम्पन्न हुई।
इस वर्ष चेटीचंड एवं सिंधी समाज के अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मशताब्दी वर्ष एक ही दिन 23 मार्च को होने के कारण बैठक में महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा गहन मंथन कर आयोजन की रूपरेखा बनाकर कई अहम निर्णय लेने के साथ कार्य विभाजन कर सदस्यों को दायित्व सौपें।
श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर आश्रम के अध्यक्ष गुरमुखदास दादावानी ने बैठक में चेट्रीचण्ड पर आयोजित होने वाले समस्त आयोजन भाग्येश्वर महादेव मंदिर ‘आश्रम’ पर आयोजित करने की सहमति प्रदान कर जोर देते हुए कहा की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी “चेट्रीचण्ड महोत्सव” पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में श्री भाग्येश्वर महादेव मन्दिर ‘आश्रम’ पर ही मनाया जाएगा।
पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव महेश वरधानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चेट्रीचण्ड महोत्सव अंतर्गत विभिन्न आयोजन 21, 22 व 23 मार्च 2023 को आयोजित किये जाएंगे। जिसमें 21 मार्च को प्रातः 10 बजे श्री पाठ साहब आरम्भ होगा, 22 मार्च को श्री भाग्येश्वर महादेव मन्दिर ‘आश्रम’ से महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा सामुहिक वाहन रैली निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मन्दिर पर समाप्त होगी। दिनांक- 21 व 22 मार्च को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। दिनांक- 23 मार्च को मुख्य आयोजन होंगा। जिसमें मुख्यतः वरुणदेव श्री झूलेलाल का अभिषेक, ज्योत-जागरण, भजन-कीर्तन, पल्लव-अरदास, जुलूस, भोग, लंगर प्रसादी इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये होंगे। दिनांक- 23 मार्च, शाम को श्री गुरुनानक देव सिन्धी पंचायत गुरुद्वारा बघाना द्वारा बघाना में श्री झूलेलाल जी की ज्योत जागरण कर जुलूस व लंगर प्रसादी की जाएगी।
अमर शहीद हेमू कालानी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिनांक 19 मार्च 2023 को प्रातः 8:00 से हेमू कालानी चौराहे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी।
उक्त बैठक में पूज्य सिंधी पंचायत,नीमच- संरक्षक नन्दलाल मालानी, मुखी मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा व आसन चावला, सचिव महेश वर्धानी, सह-सचिव राजेश सोनी व श्री संतोष कोटवानी, उप-कोषाध्यक्ष रविंद्र वर्धानी, विधि सलाहकार राजेश लालवानी, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र फतनानी, कार्यकारिणी पूरन रामचंदानी, गोपाल मूलचंदानी
श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर समिति- अध्यक्ष गुरमुखदास दंडवानी, दिलीप लालवानी
श्री झूलेलाल बहराना समिति- अध्यक्ष दिलीप लालवानी, पुरुषोत्तम लखवानी
श्री सुखमणि मंडल सेवा समिति- उपाध्यक्ष कमल मूलचंदानी, सचिव संतोष कोटवानी
श्री पूज्य गुरुद्वारा बघाना पंचायत- अध्यक्ष पदम कोतक, महेश मूलचंदानी
विश्व सिंधी सेवा संगम- जिलाध्यक्ष रमेश केवलानी, सचिव किशन अंदानी, विजय बुधवानी
सिंधी सोश्यल ग्रुप- अध्यक्ष सोनू लालवानी, सचिव मोंटू रामरख्यानी
श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल- अध्यक्ष हरीश लालवानी, मनीष लालवानी
सहयोग सिंधु विकास मंच- अध्यक्ष महेश वर्धानी, राजू रामचंदानी, परमानंद पारवानी, गजेन्द्र चावला, जीतू तलरेजा, नानक अंदानी, कमलेश धामेचा एवं नितिन उदासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -