आसींद । आसींद कस्बे में सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल जन्म जयंती मनाई गई। जन्म जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकाली गई। रैली के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, सिंधी नवयुवक मंडल ने बताया कि चैत्र के महीने को चेत कहा जाता है। जब चेती माह के दौरान जब अमावस्या के बाद पहली बार चंद्रमा दिखाई देता है तो उसे चेटी चंद कहा जाता है। सिंधी मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का जन्म भी हुआ था। इस दिन को सिंधी लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। चेटी चंड पर्व सिंधी समाज में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। साथ ही इस दिन से सिंधी नववर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है। यह पर्व हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।













