ऑपरेशन सिंदूर
Live , लाइव कवरेज
सोशल मीडिया
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज एक बार फिर विदेश और रक्षा मंत्रालय की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
राजस्थान में पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, जैसलमेर में बम मिला: बीकानेर में हॉस्टल खाली कराए, बॉर्डर वाले जिलों में जल्दी बंद होंगे बाजार
MP के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक:छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को लौटने के निर्देश; जुमे की नमाज में देश के लिए दुआ भारत और उसके उग्र पड़ोसी पाकिस्तान के मध्य युद्ध की आशंका के बीच इन जैसलमेर में बिजली गुल रही, तेज धमाके खामोशी को चीर रहे थे और लोग काफी डरे हुए थे क्योंकि उनके घर सीमा पर स्थित हैं। जिला प्रशासन ने वर्तमान हालातों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है।
गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा कि वे इमरजेंसी हालात में अपना तैयारी पूरी कर लें और तैयार रहें।
रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख को कई दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें टेरीटोरियल आर्मी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। क्या होती है टेरीटोरियल आर्मी और कैसी करती है काम आपको बताते हैं।
सोशल मीडिया सामग्री