एकल अभियान का अभ्यास वर्ग एवम मासिक बैठक संपन्न
बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा।स्मार्ट हलचल/एकल अभियान राजस्थान संभाग अंचल चित्तौड संच अरनियाँ जोशी का आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग एव मासिक समीक्षा बैठक संच समिति अध्यक्ष मधुशुदन पालीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।मधुसूदन पालीवाल ने सभी अचार्यो को सम्बोधित करते हुए कहा की गत महीनो में तेज धूप एंव भीषण गर्मी की पीड़ा सबने अनुभव की है। बढ़े हुए तापमान का कारण बताते हुए मधुसूदन पालीवाल ने कहा की आज हमारी धरती पर वृक्षाे की अंधाधुंध कटाई से उनकी कमी हो रही है।वर्तमान मे सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधरोपण करना है इसके लिए जितने भी पौधो की आवश्यकता होगी समिति द्वारा उपलब्ध करवाए जाएगे। पौधो को दो वर्ष तक अपने बच्चे जैसा संरक्षण देकर बड़ा करना है, जिस प्रकार एक माँ अपने छोटे बच्चे का ध्यान रखती है।साथ ही बसंत सिह चौहान संभाग आरोग्य प्रमुख ने आगामी अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता के विषय में सभी अचार्यो से चर्चा की।उन्होंने कहा की ऐसे बच्चो का रजिस्ट्रेशन करना है जिनके पास प्रतिभा तो है लेकिन उनके पास आगे बढ़ने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है, ऐसे बच्चो को एकल अभियान के माध्यम से आगे लाना है जिससे उनके अंदर जो प्रतिभा छुपी हुई है वह बाहर आ सके। बैठक में अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मीनारायण लोधी प्रशिक्षण प्रमुख गोपाल कुशवाह
संचप्रमुख कुमारी खुशबु बैरागी ने अभियान की कार्ययोजनाओ की समीक्षा के साथ सत्रो के माध्यम से मासिक पाठ्यक्रम के अभ्यास करवाए।बैठक मे संच के सभी आचार्य ने उपस्थित होकर वर्ग प्रशिक्षण में भाग लिया। कल्याण मंत्र के साथ समापन में किया गया।