मालका खेड़ा । सोराज सिंह चौहान
मेवाड़ के सिंगोली चारभुजा मंदिर परिषद के सामने स्थित रावणा राजपूत धर्मशाला में अमावस्या के उपलक्ष पर रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई। कालू सिंह चौहान मेहता जी का खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों पर सुधार पर चर्चा की गई एवं धर्मशाला नवनिर्माण का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर समाज में फाल्गुन बुद्धि नवमी मंगलवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन सिंगोली में करवाने का निर्णय लिया गया । जिस पर विस्तार से चर्चा आगामी बैठक जोगणिया माता निर्माणाधीन धर्मशाला परिसर में 15 जनवरी को चर्चा की जाएगी । बैठक के दौरान समाज के तहसील अध्यक्ष शंभू सिंह गहलोत, समाजसेवी भैरू सिंह त्रिवेणी, किशन सिंह चौहान मेहता जी का खेड़ा, शंभू सिंह सिंगोली, बहादुर सिंह सिंगोली, भवानी सिंह बदनपुरा, भंवर सिंह मनखड़ी इत्यादि कई समाज जन मौजूद रहे।