दिनेश यादव
स्मार्ट हलचल ,मध्यप्रदेश| के रीवा को भी हवाई कनेक्टिवटी मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे का शिलान्यास किया।
मध्यप्रदेश के रीवा को भी हवाई कनेक्टिवटी मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने सिंगरौली से भोपाल तक बनेगा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा भी कर दी।
बता दें कि बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा पहुंचे। दोनों ने रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे की आधारशिला रखकर भूमि पूजन किया। बता दें कि रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था, जिसके बाद बुधवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चोरहटा में हवाई अड्डा बनाने की नई सौगात दी है।
इसके लिए रीवा जिला प्रशासन द्वारा तक़रीबन 137 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है तथा अब रीवा में 239.95 करोड़ रुपये की लागत से नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अभिनंदन करता हूं। आज एक सपना साकार और संकल्प पूरा हो रहा है।
आज केवल रीवा नहीं,संपूर्ण विंध्य और बघेलखण्ड विकास की ओर मध्य प्रदेश में रीवा जिले में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने आज 15 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इसका शिलान्यास किया गया जिसमें बिसेष स्वागतकर्ता श्रेणी में एवं मंचासीन होने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिनमे सतना जिले से कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिनमे सामिल रहे श्री कांत चतुर्वेदी प्रदेश कार्य समिति सदस्य मैहर,अंकित पाण्डेय टाऊजेट भाजपा मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ म.प्र.चित्रकूट विधानसभा सहित तमाम कार्यकर्ता रहे मौजूद।