भीलवाड़ा । SIR प्रक्रिया में कांग्रेस कार्यकर्ता बीएलओ एवं कांग्रेस के बीएलए -2 के साथ सेवाभाव से लगकर मतदाताओं को फॉर्म भरवाने के लियॆ निरन्तर वार्डों में घूम – घूम कर सेवा कार्य कर रहे है। सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सुचियों का गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसके लियॆ भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के द्वारा बनाए गये BLA-2 SIR प्रक्रिया के प्रारम्भ से ही घर – घर जाकर फार्म बंटवाने में BLO की एवं फार्म भरवाने में मतदाताओं की मदद कर रहें है। सेवादल कार्यकत्ता 2002 की मतदाता सूची से नाम खोजने में एवं फॉर्म की पूर्ति करने में मतदाताओं मतदाताओं की मदद कर रहें है। इसके साथ ही सेवादल कार्यकर्ता क्षेत्र की बहुओं के पीहर पक्ष की मतदाता सूची में महिलाओं के माता – पिता का नाम ,भाग संख्या एवं क्रम संख्या इत्यादि के खोजने में मदद करने का कार्य भी कर रहें है। सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे BLO एवं मतदाताओं के कार्य में सहयोग से सभी क्षेत्रवासी बहुत प्रसन्न है। पुर क्षेत्र में सेवादल के संरक्षक रोशन लाल महात्मा निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश ओझा शांतिलाल धोलपूरिया सेवादल के सेवादल युवा जिला अध्यक्ष दीपक भारद्वाज भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में कुन्दन शर्मा रमजान सोरगर,शिवराज सुराणा ,संदीप टेलर करिश्मा धौलपुरिया रफीक पठान भेरूलाल सेन राजेश कर्णावत रतनलाल मूल शंकर भारद्वाज प्रकाश बिश्नोई सोहनलाल रेगर सत्तू मारू महावीर व्यास सहित कई कार्यकर्ता दिन -रात SIR के कार्य में सेवाएं दे रहें है।


