Homeभीलवाड़ाSIR के अतिरिक्त ओबीसी जनगणना कार्य से बीएलओ पर आया दोहरा भार,...

SIR के अतिरिक्त ओबीसी जनगणना कार्य से बीएलओ पर आया दोहरा भार, सर्वे कार्य अन्य कार्मिकों से करवाने की मांग

किशन खटीक

रायपुर । रायपुर उपखंड कार्यालय पर ब्लॉक क्षेत्र के सभी बीएलओ ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया की सरकार द्वारा ओबीसी जनगणना का काम बीएलओ के माध्यम से संचार धारा ऐप पर ऑनलाइन व ऑफलाइन सर्वे करवाया जाना है । जब की सभी बीएलओ भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR सर्वे दिन रात कड़ी मेहनत के साथ कर रहे हैं । साथ में ओबीसी जनसंख्या सर्वे करवाए जाने से बीएलओ पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है । इसलिए बीएलओ मानसिक तनाव में है । जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन है की बीएलओ से ओबीसी जनगणना के काम ना करवा कर अन्य कार्मिकों से करवाए । ज्ञापन देने में अटल मीना , कौशल मीना , रघुवीर सिंह, भवानी सिंह, सीताराम , शंकर जी , शोभाग सिंह , रणजीत जी आदि रहै ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES