किशन खटीक
रायपुर । रायपुर उपखंड कार्यालय पर ब्लॉक क्षेत्र के सभी बीएलओ ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया की सरकार द्वारा ओबीसी जनगणना का काम बीएलओ के माध्यम से संचार धारा ऐप पर ऑनलाइन व ऑफलाइन सर्वे करवाया जाना है । जब की सभी बीएलओ भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR सर्वे दिन रात कड़ी मेहनत के साथ कर रहे हैं । साथ में ओबीसी जनसंख्या सर्वे करवाए जाने से बीएलओ पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है । इसलिए बीएलओ मानसिक तनाव में है । जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन है की बीएलओ से ओबीसी जनगणना के काम ना करवा कर अन्य कार्मिकों से करवाए । ज्ञापन देने में अटल मीना , कौशल मीना , रघुवीर सिंह, भवानी सिंह, सीताराम , शंकर जी , शोभाग सिंह , रणजीत जी आदि रहै ।


