ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 (SIR) को लेकर सोमवार को कांग्रेस की एक ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ शिविर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुआ, जिसमें कोंग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा प्रभारी संदीप पुरोहित की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना तभी मजबूत होगी जब हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता नामांकन से वंचित न रहे, पूर्व राज्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बूथ लेवल अभिकर्ताओं (BLA) से अपील की कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं, उन्होंने उन लोगों को विशेष प्राथमिकता देने को कहा जिन्हें तकनीकी या शारीरिक कारणों से फॉर्म भरने में कठिनाई होती है।
ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा संदीप पुरोहित ने SIR की ऑनलाइन प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोट संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व, सभापति रमेशनाथ योगी, पूर्व उप सभापति कैलाश पंवार, जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री प्रमोद तंवर, जिला महामंत्री कमल गुर्जर, जिला प्रवक्ता राजेश सोनी, शहर संगठन महामंत्री महेश काकानी, ग्रामीण संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, वरिष्ठ नेता बालमुकुंद मालीवाल, अर्जुन रायका, पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, किसान प्रकोष्ठ रामस्वरूप जाट, जिला सचिव गेरहरुगीरी गोस्वामी, जिला सचिव राकेश घारू, शहर महामंत्री शंभुलाल प्रजापत, सोशियल मीडिया प्रभारी ललिता रैगर, जिला सचिव राकेश घारू, शंकर सेन देवीलाल धाकड़, घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई, एनएसयूआई अध्यक्ष कान्हा वैष्णव, पूर्व यूवक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन तंवर, विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष कविश शर्मा, छत्रपाल सिंह चौहान पार्षद रामगोपाल लोहार टिंकू धामानी, सत्यनारायण मूंदड़ा, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, शहर महामंत्री शंभुलाल प्रजापत, पूर्व सरपंच सुरेंद्रसिंह, सरपंच जितेंद्र रैगर, सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा, पूर्व उप सरपंच मांगीलाल डांगी, उप सरपंच गोरीलाल गुर्जर, रामेश्वर बैरवा, संजय रैगर, गिरिवर सिंह, कमलेश माली, अनुराग शर्मा, अनिल सैनी, गजानंद शर्मा, रघुवीर सिंह , प्रवीण मेनारिया, मनीष चांवला, संदीप पुरोहित, गोपाल चांवला, गौरव छिपा, राजेंद्र मूंदड़ा, संजय राव, नारायण धाकड़, श्रीलाल गुर्जर, दीपक जोशी, कमलेश माली, शरीफ खान, सुनील जाट, भेरू पुरबिया, पृथ्वीराज डांगी, सरफराज खान, अजय मल्होत्रा, किशनलाल धाकड़, हीरालाल गाडरी, रामेश्वरलाल जाट, रतनलाल धाकड़, श्यामलाल चारण,पूर्व सरपंच किशनलाल मेघवाल, कमलेश ईनाणी, कालूराम कुमावत, अवधेश नवाल, भेरूलाल धनगर, गोर्वधनदास,राहुल बंजारा, भरत सालवी, मुकेश खटीक, कालूदास वैष्णव, राहुल धाकड़, जमनालाल सेन, नीलेश पुजारी, शांतिलाल डांगी, सोहनलाल डांगी, रामेश्वरलाल जाट, दुर्गेश चौहान, मनोहर जाट, रतन सिंह, बाबूलाल बैरवा, जियाउल रहमान नीलगर, मनीष धाकड़ सहित अन्य बूथ स्तर के बीएलए ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


