Homeभीलवाड़ाजिला कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर और दिल्ली महारैली को लेकर पहली बैठक,...

जिला कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर और दिल्ली महारैली को लेकर पहली बैठक, भीलवाड़ा से जाएँगी चार बसें

भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद एसआईआर को लेकर पहली बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस की एसआईआर, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ दिल्ली महारैली की तैयारी, बूथ मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा की गई। इसी सिलसिले में 14 दिसंबर को दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में महारैली आयोजित की जाएगी, जिसमें भीलवाड़ा से चार बसें रवाना होंगी। भीलवाड़ा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शिवराम (जीपी) खटीक ने कहा कि एसआईआर को लेकर जो कार्य चल रहा है, उसके विरोध में यह महारैली रखी गई है। उनका कहना था कि जनता का वोट काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की सेवा करती आई है और आगे भी करती रहेगी। अगर देश की जनता ने दोबारा सेवा का मौका दिया तो पार्टी मजबूती के साथ वापसी करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि रामलाल जाट और वे किसी अलग-अलग गुट से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे दोनों राहुल गांधी के नेतृत्व में मिलकर जनता की सेवा करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता ने दी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES