भीलवाड़ा । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन राजस्थान की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बनेड़ा ने प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया (प्रारूप-7) को लेकर गंभीर आपत्तियाँ जताई हैं। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जाट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी बनेड़ा को ज्ञापन सौंपकर प्रक्रिया में हो रही कथित अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि SIR प्रक्रिया के तहत बिना समुचित सत्यापन और आधार के मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में भय और असमंजस की स्थिति बन रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कई मामलों में BLO द्वारा बिना दस्तावेज़ी प्रमाण के नाम काटने की कार्रवाई की जा रही है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि भारतीय नागरिक होने के बावजूद मतदाताओं के नाम काटना असंवैधानिक है और यह प्रक्रिया राजनीतिक दबाव में की जा रही प्रतीत होती है। संगठन ने मांग की कि बिना आधार और उचित जांच के किसी भी मतदाता का नाम न काटा जाए तथा यदि त्रुटिवश नाम हटाए गए हों तो उन्हें तत्काल पुनः जोड़ा जाए। कांग्रेस ने प्रशासन से आग्रह किया कि SIR प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाए, ताकि किसी भी मतदाता का लोकतांत्रिक अधिकार प्रभावित न हो।
इस दौरान अखिल भारतीय मजदूर ब्लॉकअध्यक्ष इब्राहिम खान पठान, अल्पसंख्यक ग्रामीण जिला अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद शाह, आम मुस्लिम सदर इमरान मोहम्मद अंसारी, उमर दराज खान, मुबारक हुसेन आदि मौजूद रहे ।


